12वीं में सलवान की वाणिज्य छात्रा आरुषि जैन ने प्राप्त किए 99.4 फीसदी अंक

797

गुरुग्राम, 31 जुलाई। सलवान पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15 पार्ट-2 के छा़त्रों ने सत्र 2020-21 की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बोर्ड परीक्षा में कुल 128 छात्र बैठे थे। इनमें से 8 छात्रों ने विभिन्न विषयों में पूर्ण अंक प्राप्त किए। कुल 52 (41 फीसदी) छात्रों ने कुल मिलाकर 90 फीसदी और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल का कुल औसत 89.1 फीसदी है। वाणिज्य की आरुषि जैन (99.4फीसदी), विज्ञान की अंशिका (98.8 फीसदी), मानविकी की दिव्यांश नारंग (97.4 फीसदी) ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए।
विषयानुसार 100 फीसदी निम्न छात्रों ने अंक प्राप्त किए-
अंशिका (रसायन विज्ञान), आरुषि जैन (अर्थशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, पेंटिंग), अदिति जोशी (पेंटिंग), नितांशी भारद्वाज (पेंटिंग), दृष्टि गुप्ता (पेंटिंग), मौली चौहान (पेंटिंग), निकिता यादव (पेंटिंग), श्रेष्ठ सेनगुप्ता ( संगीत)
विषयानुसार टॉपर्स निम्न छात्र रहे-
श्रेष्ठा सेनगुप्ता, शिवोम सोमानी (अंग्रेजी 99), अंशिका (भौतिकी 99), दिव्यांश नारंग (इतिहास 98), दिव्यांश नारंग, देवयान (राजनीति विज्ञान 99), सान्या सिंह (जीवविज्ञान 97), अंशिका, पम्मी भुवन चंद्र, आर्यन त्यागी,सान्या सलीम, देव सिंघल, मौली चौहान (गणित 99), आरुषि जैन (अकाउंटेंसी 99), अदिति जोशी (मनोविज्ञान 99), अंशिका (शारीरिक शिक्षा 98), सान्या सलीम, नितिन गोयल (कंप्यूटर विज्ञान 96), अंकिता सिन्हा (खाद्य उत्पादन 95), दिव्यांश नारंग (इतिहास 98), दिशिता अग्रवाल (फैशन स्टडीज 93)
प्रधानाचार्या रश्मि मलिक ने विद्यार्थियों को शुभकामना व बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी शिक्षकों को इस कठिन दौर में कड़ी मेहनत व उत्तम रिजल्ट के लिए सराहना करते हुए बधाई दी।

Exceptional CBSE Grade XII Results 2021 of MRIS-46 Students

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here