प्रवासी भारतीय दिवस पर होगा अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

307

नई दिल्ली, 8 जनवरी। प्रवासी भारतीय दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को द्वारका स्थित उत्थान फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जाएगा। सह-आयोजक तरूण घवाना ने बताया कि वेबिनार में ‘प्रवासी साहित्य में झलकता भारत’- विषय पर चर्चा एवं काव्य पाठ किया जाएगा।
उत्थान फाउंडेशन की निदेशिका व वेबिनार की संचालिका अरूणा घवाना ने बताया कि इसके अध्यक्ष प्रसिद्ध भाषाविद डॉ विमलेशकांति वर्मा नेपाल से जुड़ंेगे। जबकि अतिथि वक्ता फीजी के भारतीय उच्चायोग में द्वितीय सचिव (हिंदी, शिक्षा एवं संस्कृति) के पद पर कार्यरत शिव कुमार निगम, यूएसए से रूट्स की बातों की संस्थापिका शुभ्रा ओझा, यूके से साहित्यकार एवं संपादिका शैल अग्रवाल, कनाडा की वसुधा पत्रिका की संपादिका डॉ स्नेह ठाकुर, स्पेन से पूजा, चीन के क्वान्ग्तोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर (हिंदी) के पद पर कार्यरत डॉ विवेक मणि त्रिपाठी, स्वीडन से इंडो-स्कैंडिक संस्थान के उपाध्यक्ष सुरेश पांडे, नार्वे से कवि गुरू शर्मा, यूएई से चित्रकार विदिशा पांडेय, दक्षिण कोरिया से अजय निबांळकर व पोलैंड से डॉ संतोष तिवारी भाग लेंगे।

भारत के उच्‍चायुक्‍त से हिमाचली उत्पादों व पर्यटन पर चर्चा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here