क्रिस्टियानो रोनाल्डो से सीखें धौनी-गांगुली

745
file photo source: social media
  • कोका कोला की बोतल की तुलना में पानी चुना
  • कोका कोला को 293 अरब की चपत लग गयी

इन दिनों विश्व के नामी फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो चर्चा में हैं। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कोका कोला की बोतलों को सामने से हटा दिया और पानी की बोतल निकाल कर कहा आगुआ यानी पानी। पानी पियो। इसका असर यह हुआ कि कोका कोला के शेयरों में गिरावट आ गयी। कंपनी को 293 अरब की चपत लग गयी। हालांकि कुछ बताते हैं कि शेयरों में मामूली गिरावट आयी। यह भी सच है कि यदि रोनाल्डो ने कोका कोला की बोतल लहरायी होती तो उन्हें करोड़ों मिलते और कंपनी को अरबों का लाभ होता। लेकिन एक अच्छे और सच्चे खिलाड़ी ने सच को चुना।
इधर, अपने खिलाड़ियों को खेल से भरपूर पैसा मिलता है। विज्ञापन से भी खूब कमाई होती है। इसके बावजूद उनका पेट नहीं भरता। महेंद्र सिंह धौनी हों या सौरभ गांगुली या अन्य खिलाड़ी। एमपीएल के नाम पर धन बटोर रहे हैं और लोगों को जुए की लत लगा रहे हैं। कई युवा इस जुए की लत से बर्बाद हो गये। लेकिन धौनी, गांगुली और जुए का विज्ञापन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को इससे क्या? उन्हें तो पैसा चाहिए। भई, क्रिकेटरों, कुछ सीखो रोनाल्डो से। यूं ही कोई इतिहास में साख नहीं बनाता।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

कश्मीर पर सार्थक संवाद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here