क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 24.08.2021 मंगलवार

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें …

– स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार) मो. 9752626564

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति, जानें दिनांक 24.08.2021 मंगलवार का राशिफल

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण

मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
मौज मस्ती का आयोजन हो सकता है। आज सोचे कार्य सफल रहेंगे। जीवन आनन्द से व्यतीत होगा। वाणी पर संयंम रखें । किसी बात पर विवाद हो सकता है । काम में मन लगेगा। नया काम को अभी न करें। आलस का त्याग करें। चीटियों को आटा डालें रूका हुआ काम बनने का योग है।
शुभ अंक- 2, 6, 7 शुभ रंग- नीला

वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
विवाद हो सकता है धैर्य रखें। जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करें। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मित्रों से उपहार की प्राप्ति के योग हैं। नौकरी में प्रमोशन हो सकता है। धन प्राप्ति के मार्ग बनेंगे। उत्साह बनी रहेगीं । अच्‍छी खबरें प्राप्त होंगी। गरीब कन्या को दान दें धन आवक के मार्ग बनेंगे।
शुभ अंक- 5, 6, 2 शुभ रंग- जामुनी

मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
कारोबार को अधीनस्तों के भरोशे न छोडे । विश्वासघात हो सकता है। परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी। थकान रह सकती है। व्यस्तता बनी रहेगी। जीवन सुखमय बीतेगा। रुका हुआ धन प्राप्ति के लिए प्रयास करें धन मिलने का योग बना हुआ है। शिवलिंग में पीले कनेर के पुष्प चढायें।
शुभ अंक-3, 6, 8 शुभ रंग- हरा

कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
कारोबारी बड़ा सौदा करने से पहलें विचार-विमर्श कर लें सौदा लाभ दे सकता है। साझेदार से अनबन हो सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। जल्दबाजी न करें। दुर्घटना से हानि संभव है। गाय को रोटी खिलायें, मानसिक शांति बनी रहेगी, लाभ होगा।
शुभ अंक-3, 1, 8 शुभ रंग- आसमानी

सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है। मन बुझा बुझा रहेगा। निगेटिवीटी का त्याग करें। दौड़धूप की अधिकता बनी रहेगी। परिवार में कोई चिंता बनी रहेगी।
दूसरों के कार्य में जरूरी हो तो ही सलाह दें। अपने काम पर ध्यान दें। आय संतुष्टि लायक बने रहेंगे। आज शिव में जाकर जल चढायें और 5 मिनट ओम नमः शिवाय का जप करें निगेटिविटी दूर करने में सहायता मिलेगी।
शुभ अंक-7, 3 , 2 शुभ रंग- ऑरेंज

कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
आवश्यक संसाधनो के खरीददारी होगी। अच्छे लोगो के संगत का लाभ मिलेगा।
राजकीय सहयोग बना रहेगा कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधियो पर नजर रखें। निवेश लाभ दायक होगा। बुद्धि का प्रयोग करें। रोजगार में वृद्धि होगी। सूर्य को जल अर्पित करें लाभ होगा।
शुभ अंक-9, 3, 5 शुभ रंग- काला

तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
उत्साहवर्धक सूचना से मन प्रसन्न रहेगा । आलस का त्याग करें। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार में मनोनुकूल लाभ देगा। मित्र से लाभ होगा। जीवन साथी से प्रेम मे अनुकूलता बनी रहेगी। आदित्य स्तोत्र का पाठ करें परेशानी दूर होगी, मन मे शकुन बना रहेगा।
शुभ अंक-6, 3, 2 शुभ रंग- लाल

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
कारोबार में विस्तार से लाभ होगा। अधिकारी वर्ग से नारजागी भारी पडेगीे। निवेश सोच समझ कर करें। अनजान लोगो पर अतिविश्वास नुकसान देय होगा। पारिवारिक सहयोग बना रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्ृयान देवें कानूनी अड़चन दूर होगी। घर में सुबह कपूर जलायें ।
शुभ अंक-1, 8, 5 शुभ रंग- ऑरेंज

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
मेहनत से सफलता प्रापत होगा।सामाजिक प्रतिष्ठा बनाये रखें। अनजान लोगो का सहायता कर पाएंगे। उत्साह में वृद्धि होगी। आय के लिए अतिरिक्त प्रयास से धनार्जन सुगम होगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। बदनामी का भय बना रहेगा। पक्षियों का दाना पानी दें ।
शुभ अंक- 9, 4, 2 शुभ रंग- पीला

मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
अधूरे कार्य समय पर पूर्ण होंगे। परिवार मे सम्मान मिलेगा। नई योजना को अभी सबके सामने उजागर न करें । कार्यप्रणाली में सुधार होगा। आय में बरकत होगी । प्रसन्नता बनी रहेगी। कुत्ते को रोटी खिलायें।
शुभ अंक- 7, 5, 2 शुभ रंग- नीला

कुंभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
स्वास्थ्य पर ध्यान देवें। विवाद न करें। समझ बूझ से काम करें। पार्टनरों से सुलह होगा। शारीरिक‍ शिथिलता रहेगी। आय बनी रहेगी। जोखिम न उठाएं। सुबह सूर्य को जल दें।
शुभ अंक-2, 4 , 7 शुभ रंग- हरा

मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
दोस्तों को लाभ होगा मित्र प्रसन्न रहेगे। फालतू खर्च को रोकना होगा। बड़ों की
सलाह केा अनसुना न करें। जाखिम के कार्य को न करें। हड़बड़ी न करें। भागदौड बनी रहेगी । चिंता बनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। सूर्य को जल देें
और आदित्य मंत्र का जप करें।
शुभ अंक-3, 8, 6 शुभ रंग- सफेद

श्रीहरि ………………….
ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here