क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 06.07.2021 मंगलवार

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें …
– स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार)

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 06.07.2021 मंगलवार का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्
मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
पुराने मित्र से मुलाकात होगी । स्वास्थ्य लाभ होगा । आय में वृद्धि होगी। लम्बे समय से रूका हुआ कार्यसिद्धि की संभावना। कोई अपरचित आपकी समस्या को दूर करेगा। प्रेमी युगल के लिए आज का दिन आनन्ददायक रहेगा।
शुभ अंक- 5 शुभ रंग- भूरा

………………………………………………………………………………………………………………..

वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
भागदौड़ की अधिकता रह सकती है। भूमि में इनवेस्ट करने की योजना बन सकती है। उन्नति के मार्ग ख्ुलेंगे । कार्य के प्रति आलस रह सकता है। कोई दु:खद समाचार प्राप्त होने से मन अप्रसन्न रहेगा। मानसिक तनाव से बचने के लिए सुबह स्नान के बाद तांबे के पात्र से सूर्य को जल चढायें।
शुभ अंक- 8 शुभ रंग- हरा

………………………………………………………………………………………………………………..

मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा। कार्यों में विलंब से मन दुखी होगा। लाभ के कार्य करें। साझेदार से मतभेद हो सकता है। नौकरी में अधिकारी का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक व्यस्तता बनी रहेगी।
शुभ अंक- 6 शुभ रंग- सफेद

………………………………………………………………………………………………………………..

कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
व्यावसायिक गति विधि बनी रहेगी। लाभ के अवसर में कमी आयेगी। यात्रा में जाने का मन बनेगा। विरोधी के उन्नति से मन में ईष्या न पालें। किसी पुराने मित्र की याद आयेगी। संदेश मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ अंक-4 शुभ रंग- पिंक

………………………………………………………………………………………………………………..

सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
परिवार संग आनन्द से दिन व्यतीत होगा। परेशानी पर विजय पाने से प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा। धनागम बना रहेगा। पिता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।
शुभ अंक- 7 शुभ रंग- आसमानी

………………………………………………………………………………………………………………..

कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
व्यर्थ झंझटों में न पड़ें। विरोधीयो को आप पराजित करेगे। धन लाभ होगा। स्वास्थ्य की अनदेखी न करे। मानसिक तनाव बना रहेगा। पक्षियों को दाना पानी दें लाभ होगा।
शुभ अंक-2 शुभ रंग- हरा

………………………………………………………………………………………………………………..

तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
नई योजना से लाभ होगा। मान-सम्मान बना रहेगा। विरोधी परास्त होंगे।
कार्य स्थल मे अधीनस्थ सहयोग बनाये रखेंगे। सफलता प्राप्त होगा । धैर्य रखेें।

शुभ अंक-9 शुभ रंग- काला

………………………………………………………………………………………………………………..

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
भ्रम की स्थिति को आपसी बातचीत से ठीक कर लें । व्यर्थ भागदौड़ न करें। भय.पीड़ाए मानसिक कष्ट दूर होंगे। सुखद समाचार प्राप्त होंगे। अनजान पर विश्वास न करें। नहाने वाले पानी में गंगा जल मिला कर स्नान करें निगेटिव उर्जा दूर होगी।
शुभ अंक- 3 शुभ रंग- सफेद

………………………………………………………………………………………………………………..

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
जीवनसाथी से अनबन हो सकती है उनके विचारों का सम्मान करें । स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके सोचे प्रयास सफल होंगे। छोटी यात्रा करने का योग है। लाभ के योग बनेंगे।
शुभ अंक-2 शुभ रंग- लाल

………………………………………………………………………………………………………………..

मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
स्वास्थ्य के अनदेखी न करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। कानूनी बाधा दूर होगी। उदर विकार की संभावना। व्यापार में धनलाभ लाभ होगा। विरोधी परेशान करेंगे। अपमान होने की संभावना है विवाद टालें ।
शुभ अंक- 6 शुभ रंग- नीला

………………………………………………………………………………………………………………..

कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
मांगलिक आयोजन का संदेश प्राप्त होगा। परिवार की चिंता दूर होगी। अस्वस्थता महसूस होगी। संभावित यात्रा के योग को टालें। स्वास्थ्य के साथ सावधानी बरतना होगी। भाईयो का सहयोग बना रहेगा।
शुभ अंक-1 शुभ रंग- आसमानी

………………………………………………………………………………………………………………..

मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
विवाद से परिवार में कलह हो सकता है । विवाद टालें । व्यापारिक लेन.देन में सावधानी रखें। मित्रों से लाभ होने की संभावना। बहन पक्ष की चिंता हो सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें । विवाद न करें।
शुभ अंक- 2 शुभ रंग- नीला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here