करवा चौथ 2022ः पहली बार व्रत रख रही हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

करवा चौथ विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है। यदि महिला नवविवाहिता हो तो उसका पहला करवा चौथ और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। पहली बार करवा चौथ मनाने की वजह से उन्हें कई बातों की जानकारी नहीं होती। ऐसे में उनके लिए यह जानना जरूरी है कि वह इस दिन क्या करें और क्या ना करें। आइए जानते हैं इस बारे में…
चांद निकलने का समयः
करवा चौथ पर चांद निकलने का समय 8 बजकर 09 मिनट पर है। करवा चौथ के दिन पूजन का शुभ समय शाम 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।
करवा चौथ के दिन क्या करेंः
– व्रत की शुरुआत सरगी खाकर करें, खाते समय मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।
– करवा चौथ की पूजा सूर्यास्त से पूर्व कर लेनी चाहिए और पूजा में साबूत अनाज व मीठा रखें।
– कथा सुनते समय हुंकारा करते रहना चाहिए, जिससे आपको नींद न आए।
– पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
– इस दिन काले या सफेद वस्त्र न पहनें।
– इस दिन लाल व पीले रंग के कपडे पहने।
– दिन में नहीं सोना चाहिए। समय बिताने के लिए शिवपुराण का पाठ करें।
– किसी की निंदा या क्रोध नहीं करना चाहिए।
– पति से लडाई न करें, न ही वाद विवाद करें।
– बडों का सम्मान करें और प्रेम पूर्वक रहें।
– इस दिन दूध, दही, चावल या सफेद चीजों दान न करें।
– इस दिन तामसिक भोजन न करें और न ही पकायें।
– अपने श्रृंगार का सामान किसी को न दें और न ही किसी से मांगे। आज के दिन अपना सामान ही उपयोग करें।
– अपने सुहाग के सामान को इस दिन कचरे में ना फेंके, उसे जल में प्रवाहित कर दें।
करवा चौथ के दिन क्या ना करेंः
1. शुभ कार्य के दौरान काले वस्त्र न पहने। काले वस्त्र अशुभता के प्रतीक होते हैं। मंगलसूत्र के काले दाने के अलावा किसी भी काले रंग का प्रयोग न करें।
2. सुहागिनों को सफेद वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए, हालांकि सफेद शंाति व शुभता का प्रतीक माना जाता है, परंतु करवा चौथ के लिए सफेद रंग नहीं पहनना चाहिए।
3. करवा चौथ वाले दिन सूर्योदय से पूर्व ही उठ जाना चाहिए, देर तक नहीं सोना चाहिए।
4. दिन में नहीं सोना चाहिए।
5. इस दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए, किसी से वाद विवाद नहीं करना चाहिए और न ही किसी की निंदा करनी चाहिए।
6. इस दिन महिलाओं को तेज धार वाली वस्तुओं की खरीददारी से बचना चाहिए जैसे कैंची, चाकू, सुई आदि।
– स्वामी श्रेयानंद महाराज
मोबाइलः 9752626564

दैनिक राशिफलः दिनांक 13.10.2022 गुरूवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here