कोरोना की तीसरी लहर से समय रहते निपटने की तैयारी करे सरकार

742

नई दिल्ली, 18 जून। नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने कहा कि सरकार को अब कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए अभी से स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार लाने की जरूरत है।
खुल्बे ने कहा कि वे यहां के स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता को इस बारे में पत्र भी लिख चुके हैं। खुल्बे ने कहा कि जिस तरह से तमाम रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तीसरी लहर दूसरी से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। इसलिए दूसरी लहर से सबक लेते हुए आगे आम नागरिकों को कोई समस्या नहीं आए इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करते हुए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था दिल्ली सरकार को समय रहते ही कर लेनी चाहिए। जिससे विकट परिस्थिति में लोगों को एक-जगह से दूसरी जगह भटकना ना पड़े।

कोरोनाः 9 मरीजों की मौत, 585 हुए स्वस्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here