भव्य समारोह में “ओत्तेरेकी” और “मेरे हमसफर” का लोकार्पण

1486

नई दिल्ली, 24 नवंबर। केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के केंद्रीय सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र और प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच-दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर सीसीआरटी सभागार में भव्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संध्या का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान विश्वविख्यात कवयित्री और मंच संचालिका डॉ कीर्ति काले के जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रथम व्यंग्य संकलन “ओत्तेरेकी“, प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र दुबे कृत पुस्तक “श्रीमद्भगवद्गीता पद्यानुवाद“ तथा पत्रकार-लेखक-असिस्टेंट प्रोफेसर एस.एस.डोगरा की पुस्तक “मेरे हमसफर” का विधिवत लोकार्पण हुआ।

इसी कार्यक्रम में केंद्रीय सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र के स्कॉलर्शिप विजेता कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य प्रस्तुति उपरांत भावना तिवारी को डॉ कीर्ति काले गीत गौरव सम्मान और सुंदर कटारिया को सुरेंद्र दुबे हास्य गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में युवा रचनाकारों ने अपनी-अपनी कविताएँ प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा थे। कार्यक्रम में सीसीआरटी के निदेशक ऋषि वशिष्ठ, लक्ष्मीशंकर वाजपेई, प्रो. (डॉ) प्रसनान्शु, मंगल नसीम, डॉ प्रवीण शुक्ल, ओमप्रकाश कल्याणे, चंद्र प्रकाश दूबे, हरिप्रकाश पाण्डे, श्वेता सिंह, शैला खान, मोनिका, निकिता, संतोष टोकस, डी.वी. सिंह, संजय, गुरनाम, कृष्णा, बी.सोनी, अभिजीत, डॉ सी.एम भगत, नीलम, अभिषेक, अनुपमा, सुन्दर, शम्मी और ममता उपस्थित थीं।

साहित्यिक संध्या में जाने-माने कवि करेंगे काव्यपाठ, पुस्तकों का होगा लोकार्पण

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here