एफआईएमटी कॉलेज के छात्रों ने सूरजकुण्ड मेले का दौरा किया

460

नई दिल्ली, 3 अप्रैल। दो वर्ष के कोरोना लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद एफआईएमटी कॉलेज के छात्रों ने हरियाणा टूरिज्म द्वारा आयोजित 35वें सूरजकुण्ड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले का दौरा किया।
कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर एस.एस. डोगरा ने बताया कि पत्रकारिता के छात्रों को इस मेले में ले जाने का उद्देश्य था कि हमारे छात्र देश-विदेश की कला, संस्कृति, खानपान, रहन-सहन और कलाकारों से व्यक्तिगत रूप से रू-ब-रू हो सकें। साथ ही अपने अध्ययन के दौरान ही इस तरह के प्रैक्टिकल अनुभवों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग एंड स्किल के तौर पर अभिवक्त कर सकें।

गौरतलब है कि फैकल्टी असिस्टेंट प्रोफेसर पारुल भाटिया, सुषमा परमार एवं पूजा सहरावत ने भी चौथे एवं छठे सेमेस्टर के सभी छात्रों के साथ इस दौरे को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

चिन्मय रुद्राक्षः होनहार बिरवान के होत चिकने पात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here