निमिश कपूर ने छात्रों को दिए झूठी खबरें जांचने-परखने के लिए टिप्स

463

नई दिल्ली, (एस. एस. डोगरा)। डिजिटल के युग में जहाँ एक ओर मीडिया के लिए ख़बरें एवं सूचनाएं संकलन आसान हो गया वहीँ दूसरी तरफ इनकी प्रमाणिकता को लेकर कई चुनौतियाँ भी जरुरी हो गई है | इसी उद्देश्य पर केन्द्रित गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव ने एफआईएमटी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से “झूठी खबरें जांचने-परखने” हेतु वेबीनार आयोजित की गई | मुख्य वक्ता निमिश कपूर ने विधार्थियों को मीडिया एवं सोशल मीडिया पर उपलब्ध झूठी ख़बरों, फोटो एवं विडियो की प्रमाणिकता को सही तरीके से जांचने-परखने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की | हालाँकि आवाज की मौलिकता जांचने के लिए अभी तक कोई टूल्स नहीं बना है | उन्होंने जीएनआई-इंट्रो तहत बताया कि गूगल स्कॉलर-सर्च इंजन, फोटो वेरिफिकेशन-रिवर्स इमेज सर्च, स्निपिंग टूल, यूट्यूब डाटा व्यूवर, फेक विडियो न्यूज़ डेबुनकर बाई इन्विड, वाच फ्रेम बाय फ्रेम, जेफ़री इमेज मेटाडाटा व्यूवर आदि टूल्स की सहायता से सत्यता एवं प्रमाणिकता को जान सकते हैं जो विडियो/टीवी पत्रकारों के लिए आज बहुत जरुरी है | मीडिया विद्यार्थियों के लिए उक्त उपयोगी वेबीनार का समापन एफआईएमटी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जन संचार विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफसर गरिमा बोरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here