दूसरी लहर नियंत्रित, तीसरी से निपटने की तैयारी: सुधीर सिंगला

455

सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग को किया है अलर्ट
टीकाकरण में भी गुरुग्राम ने बनाया है रिकॉर्ड
गुरुग्राम, 7 जुलाई। गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को कम समय में ही नियंत्रित करके लोगों का जीवन बचाया गया है। अब तीसरी लहर से निपटने की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है। इसलिए सरकार, प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। यह बात उन्होंने यहां जारी बयान में कही।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हम सबने मिलकर पूरी सावधानी के साथ काम किया। यह ठीक है कि अचानक ऑक्सीजन की किल्लत पैदा हो गई थी, लेकिन चंद दिनों में ही ऑक्सीजन की बाहर से आपूर्ति कराकर इसे भी दूर कर लिया गया। हर अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ लोगों ने घरों पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर रखे। विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्राम जिला प्रशासन के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा की ड्यूटी करते-करते पुलिस भी सेवा में जुट गई। पुलिस की गाडिय़ों में ऑक्सीजन के सिलेंडर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए गए। मानवता की सेवा को हर क्षेत्र का व्यक्ति खड़ा मिला। उन्होंने कहा कि हम सबके सांझा प्रयासों से ही कोरोना को हम हरा पाए हैं। भविष्य में भी हमें इसी तरह से सामाजिक दूरी और मास्क जरूरी नियम को अपनाना है, ताकि हम कोरोना का पूरी तरह से खात्मा कर सकें। विधायक ने संभावित तीसरी लहर को लेकर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आने की संभावना जताई गई है। उसी हिसाब से हम सरकार भी तैयारियां कर रही हैं। बच्चों में इसका अधिक प्रभाव होने की संभावना है। इसलिए हम सबको अपने बच्चों की सुरक्षा करनी है। इसी के चलते सरकार अभी स्कूल खोलने का निर्णय नहीं ले रही। क्योंकि बच्चों में बीमारी आने का मतलब है परिवार का पूरी तरह से प्रभावित होना। इसलिए हम सब संयम के साथ सतर्क रहें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते रहें। विधायक ने एक बार फिर से बाजारों में वीकेंड पर होने वाली भीड़ पर नियंत्रण की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम बाजारों में भीड़ कम करके अपना व दूसरों का बचाव कर सकते हैं। सरकार चाहती है कि दुकानदारों, व्यापारियों के काम-धंधे भी जारी रहें। आमजन भी अपनी खरीददारी आसानी से कर सके। इस स्थिति में हमें ऐहतियात बरतने जरूरी हैं।

भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम एकता चौधरी को सौंपे ज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here