कोरोनाः तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर विधायक ने किया एसजीटी का दौरा

471

एसजीटी मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन को दिए दिशानिर्देश
गुरुग्राम, 27 जुलाई। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गुडगांव के विधायक सुधीर सिंगला ने एसजीटी मेडिकल यूनिवर्सिटी का दौरा किया। वहां उन्होंने प्रबंधन से तैयारियों पर चर्चा करने के साथ स्वयं जांच-पड़ताल की।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्यों तक सरकारें तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में लगी है। हरियाणा में भी यह काम जोरों पर जारी है। गुरुग्राम में भी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने एसजीटी मेडिकल यूनिवर्सिटी में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। वार्ड, आपातकालीन वार्ड, चिकित्सा उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की। डमी पर उपचार की प्रक्रिया को भी जाना। अस्पताल प्रबंधन को उन्होंने दूसरी लहर से अधिक तीसरी लहर के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक बेड लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने को हम सबके सांझा प्रयास होने जरूरी हैं। पहले भी कोरोना को लेकर हम सबने एक साथ आकर लड़ाई लड़ी है। इस लड़ाई को और अधिक मजबूती के साथ लडना है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भरपूर सहयोग दिया है। भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की आशा है। उन्होंने कहा कि हम सब इस महामारी से लडने में सक्षम हैं। इस मौके पर एसजीटी मेडिकल यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला, डीन डा. संसार शर्मा, एसोसिएट डीन डा. संजीव बंसल ने विधायक सुधीर सिंगला को विश्वास दिलाया कि कोरोना से लड़ाई लडने में पूरी तरह से एसजीटी की सक्रियता रहेगी। सरकार, प्रशासन को कभी भी किसी तरह की मदद की आवश्यकता होगी, दी जाएगी।

कोरोनाः रूडसेट में प्रशिक्षणार्थियों की आरटी-पीसीआर की जांच

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here