हिमाचल सरकार सेब सीजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत

208

शिमला, 9 जून। हिमाचल प्रदेश में सेब का उत्पादन किसानों-बागवानों की आय और प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य स्रोत है। प्रदेश सरकार राज्य में आगामी सेब सीजन के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण करने की दिशा में कार्य कर रही है।
यह बात बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां पराला सब्जी मंडी और सीए स्टोर एवं सब्जी मंडी शिलारू के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
जगत सिंह नेगी ने बैठक के दौरान संबद्ध विभागों के अधिकारियों को समय पर सभी प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पराला से छैला सड़क को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पराला में आधुनिक फल प्रसंस्करण संयंत्र और प्रदेश में विभिन्न सब्जी मंडियों के निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम के महाप्रबंधक हितेश आजाद और जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड और हिमऊर्जा के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

लंबित परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृतियां प्रदान करने का आश्वासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here