कोरोनाः रिकॉर्ड 5017 ने जीती जंग, गर्भवती समेत 56 की मौत

646

शिमला, 22 मई। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 56 मरीजों की मौत हुई। मृतकों में छह माह की गर्भवती भी शामिल है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 2693 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 2195 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 177725 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज रिकॉर्ड 5017 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 146219 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28788 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 15220 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक मौत 17 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन में 7, हमीरपुर में 9, शिमला में 3, सिरमौर में 3, ऊना में 4, मंडी में 8, कुल्लू में 2 और चंबा में कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हुई।

कोरोनाः 48 नए मामले सामने आए

बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत नरोला की कोरोन संक्रमित छह माह की गर्भवती महिला की कोविड अस्पताल नेरचौक में मौत हो गई। कोरोना संक्रमित होने के बाद महिला का गर्भपात हो गया था, जिसके बाद उसे बिलासपुर अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। महिला का कोविड-19 नियमोें के तहत अंतिम संस्कार किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 624 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 187, मंडी में 318, चंबा में 136, बिलासपुर में 192, सिरमौर मे 158, कुल्लू में 77, ऊना में 129, हमीरपुर में 139, सोलन में 175, लाहौल-स्पीति में 12 और किन्नौर में कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here