कोरोनाः एक ने दमतोड़ा, 153 आए चपेट में

571

शिमला, 31 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 3505 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 153 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़़कर 206027 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 72 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 201270 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1217 हो गए हैं। प्रदेश में आज 13123 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की शाम 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के बिलासपुर में 6, चंबा में 21, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 21, किन्नौर में 0, कुल्लू में 20, लाहौल-स्पीति में 1, मंडी में 31, शिमला में 32, सिरमौर में 2, सोलन में 4 और ऊना में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोनाः 160 सैंपल लिए, सभी नेगेटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here