भूकंप के झटकों से तीन घंटे के अंतराल पर कांपे शिमला-धर्मशाला

540

धर्मशाला/शिमला, 17 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के शिमला और कांगड़ा जिलों में अलग-अलग समय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शिमला में दोपहर 2 बज कर 55 मिनट पर भूकंप का पहला झटका लगा। इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 2.5 आंकी गई और इसका केंद्र राजधानी शिमला से 84 किमी दूर कशोनी नामक स्‍थान पर जमीन के करीब 10 किमी नीचे था।
इसके करीब तीन घंटे बाद शाम 6 बज कर चार मिनट पर कांगड़ा जिले के मुख्‍यालय धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई, जोकि जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 9 किमी दूर उपरली खड्डबाई नामक स्थान पर था। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रदेश के अधिकतर हिस्‍से भूकंप की दृष्‍िट से संवेदनशील जोन पांच में आते हैं। इससे पहले कुछ दिन पहले चंबा और किन्नौर जिलों में भूकंप आ चुका है।

बच्ची से पाशविक कृत्य कर हत्या‍ के दोषी उप्र निवासी को सजा-ए-मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here