चुुनाव आयोग की प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतें लाखों के नगद इनाम

803

मंडी, 11 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर आप लाखों रुपये नगद इनाम के तौर पर जीत सकते हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रतियोगिता ‘मेरा वोट मेरा भविष्य- एक वोट की शक्ति’ की थीम के साथ आरंभ की गई है। सभी इच्छुक लोग थीम को ध्यान में रखकर 15 मार्च तक अपने आवेदन चुनाव आयोग के ईमेल पते वोटरकंटेस्ट एट दी रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पर कर सकते हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस प्रतियोगिता में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी तय बनाने का आह्वान किया। इस दौरान तहसीलदार विजय शर्मा, नायब तहसीलदार राजेश जोशी भी उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में आमजन हिस्सा ले सकते हैं और आकर्षक नगद पुरस्कार पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का एक मकसद लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व को लेकर जन जागरूकता लाना है।

जीतें 2 लाख रुपये तक के नगद पुरस्कार
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों – संस्थागत, पेशेवर और शौकिया श्रेणी में बांटा गया है। इन श्रेणियों में पांच कैटेगरी – प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को रोमांचक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में संस्थागत कैटेगरी के तहत प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख और तृतीय पुरस्कार में 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। वीडियो मेकिंग की पेशेवर कैटेगरी में पहला पुरस्कार में 50 हजार, दूसरा 30 हजार और तीसरा 20 हजार रुपये दिया जाएगा। वहीं शौकिया कैटेगरी में पहला पुरस्कार 30 हजार, दूसरा 20 हजार और तृतीय 10 हजार रुपये रखा गया है।
संगीत प्रतियोगिता में संस्थागत कैटेगरी के तहत प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार में 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं पेशेवर कैटेगरी में पहला पुरस्कार 50 हजार, दूसरा 30 हजार और तीसरा 20 हजार रुपये दिया जाएगा। इसी तरह संगीत की शौकिया कैटेगरी में पहला पुरस्कार 20 हजार, दूसरा 10 हजार और तृतीय 7500 रुपये रखा गया है। स्लोगन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार बीस हजार, दूसरा 10 हजार और तीसरा 7500 रुपये रखा गया है। इसके अलावा 50 प्रतिभागी को 2000 रुपया सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
भाग लेने हेतु प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट ईआईसीस्वीप डॉट एनआईसी डॉट आईएन एट कंटेस्ट पर विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्तें पढ़ सकते हैं। लोग 15 मार्च तक अपने आवेदन चुनाव आयोग के ईमेल पते वोटरकंटेस्ट एट दी रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पर कर सकते हैं।

दो फर्मों के लाइसेंस निलंबित

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here