ऊना, 27 नवंबर। हिमाचल के जिला ऊना के मैहतपुर आरटीओ बैरियर के पास पंजाब रोडवेज बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नंगल से पंजाब रोडवेज की बस अमृतसर जा रही थी। इस बीच मैहतपुर आरटीओ बैरियर पर करीब साढ़े पांच बजे एक अज्ञात व्यक्ति सड़क पार करते समय बस की चपेट में आ गया।
बस की टक्कर में वह बुरी तरह घायल हो गया। बैरियर पर तैनात गार्ड ने घायल को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बस चालक अमरजीत सिंह निवासी आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।