नशे के कारोबारी का घर, होटल, वाहन व बैंक खाते सीज

322

मंडी, 17 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपी की 88 लाख रुपये से ज्‍यादा की संपत्‍ति सीज कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस ने कुल्‍लू के रहने वाले एक नशा तस्‍कर से 1 किलो 831 ग्राम चरस बरामद की थी।
इसके बाद पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के अलावा कुल्लू के मलाणा में स्थित उसके करीब 55 लाख रुपये मूल्‍य के घर, सरकारी भूमि पर बनाया गया करीब 21 लाख रुपये मूल्‍य के एक होटल समेत आरोपी और उसके रिश्तेदारों की करीब 12 लाख रुपये कीमत की चार गाडि़यां और बैंक खाते जब्‍त कर लिए हैं।
मंडी पुलिस का कहना है कि पुलिस नशे के बड़े सौदागरों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के अलावा उनके काले कारोबार से जमा की गई संपत्‍ति व पूंजी जब्‍त करके उनकी रीढ़ तोड़ी जाएगी।

राजेंद्र राजन लिखित ‘जन-गण-मन धुन के जनक’ के द्वितीय संस्करण का विमोचन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here