हिमाचल की विविध सांस्कृतिक समृद्धता का प्रतीक हैं मेले व उत्सव

805

शिमला, 15 मई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां शिमला जिले के मशोबरा के समीप सीपुर में जिला स्तरीय सीपुर मेले के समापन समारोह के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीपुर में आयुर्वेद औषधालय और कनहोला में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने मशोबरा-सीतापुर-देवठी सड़क की मेटलिंग व टारिंग करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है तथा लोग स्थानीय देवी-देवताओं पर बहुत विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग वर्षभर इन स्थानीय देवी-देवताओं के सम्मान में मेले और उत्सव मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव प्रदेश की विविध सांस्कृतिक समृद्धता का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव समाज की भावनात्मक तथा सामाजिक एकता को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति व परंपराओं को आने वाली पीढि़यों के लिए संरक्षित रखना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल वह समाज ही उन्नति व खुशहाली प्राप्त करता हैं, जो अपनी परंपराओं व संस्कृति का सम्मान करता हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी परंपराओं पर भी गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने दौरे के दौरान देश की समृद्ध संस्कृत व परंपराओं को बढ़ावा देना सुनिश्चित करते हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लगभग साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान यह सुनिश्चित किया है कि राज्य सरकार की सभी नीतियां, कार्यक्रम तथा योजनाएं समाज के संवेदनशील वर्गों के कल्याण व उत्थान पर केंद्रित हों।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सीपुर सड़क की शीघ्र मेटलिंग की जाएगी। जय राम ठाकुर ने घोषणा की कि जल शक्ति विभाग के तहत आने वाली क्रैगनेनो-शुहल सड़क को उचित रखरखाव के लिए लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। उन्होंने ढली से शिरदू सड़क के रखरखाव के लिए 8 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत पधेची-भरांडी में खेल मैदान के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशोबरा के नाम भूमि हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्थानीय विद्यालय के छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 रुपये देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने क्षेत्र के लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले एवं उत्सव सदियों से मनोरंजन का साधन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मेले एवं उत्सव लोगों को सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने के अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ग्राम पंचायत मशोबरा की प्रधान गायत्री देवी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र की विभिन्न मांगों की विस्तृत जानकारी भी दी।
सीपुर मेला समिति के संयोजक बालक राम ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों का इस अवसर पर स्वागत किया। उन्होंने इस जिला स्तरीय मेले के समृद्ध ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला तथा मुख्यमंत्री से इस मेले को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने का भी आग्रह किया।
चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, पूर्व विधायक रूप दास कश्यप तथा भगतराम चौहान, क्षेत्र के भाजपा नेता विजय ज्योति सेन, कैलाश फेडरेशन तथा जिला भाजपा के अध्यक्ष रवि मेहता, एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा, सक्षम गुडि़या बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा और उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कविता संग्रह ‘हाशिये वाली जगह’ का विमोचन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here