शिकायतों के समाधान के लिए सुशासन सप्ताह में भाग लेने का अनुरोध

311

शिमला, 19 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक सुधार एवं शिकायत निवारण सचिव सी. पॉलरासू ने बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के दृष्टिगत प्रदेश में 19 से 25 दिसंबर तक भारत सरकार एवं प्रदेश के प्रशासनिक सुधार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुशासन सप्ताह के तहत ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के उत्सव के लिए सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग के साथ सुशासन को बढ़ावा देना है। सभी उपायुक्त जनता की शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए तहसील मुख्यालय और पंचायत समितियों आदि में विशेष शिविर और कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त 23 दिसंबर को जिले में एक प्रसार कार्यशाला आयोजित करेंगे, जिसमें जिला और तहसील स्तर पर सुशासन संबंधी कार्यों का एकत्रीकरण कर ‘प्रशासन गांव की ओर’ पोर्टल (www.pgportal.gov.in/GGW22) पर अपलोड किया जाएगा।
उन्हांेने आम जनता से अपनी शिकायतों के समाधान के लिए सुशासन सप्ताह में भाग लेने का अनुरोध किया है।

प्रो. चंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here