ओपीएस का इंतजार खत्‍म कैबिनेट मीटिंग 13 को

236

शिमला, 11 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्‍खू सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक का इंतजार 13 जनवरी को समाप्‍त होने जा रहा है। एक माह पहले बनी सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक से कर्मचारियों के अलावा प्रदेश की जनता को भी अहम फैसले लिए जाने का इंतजार है। कैबिनेट बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हिमाचल प्रदेश सचिवालय में आयोजित होगी।
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने चुनावों में वादा किया था कि कर्मचारियों को ओल्‍ड पेंशन स्‍कीम के अलावा महिलाओं को 1500 रुपये महीना, 300 यूनिट फ्री बिजली और युवाओं को एक लाख नौकरियां देने का निर्णय पहली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। जहां तक ओपीएस का सवाल है तो मुख्‍यमंत्री ने धर्मशाला में आयोजित आभार रैली में साफ कर दिया था कि उनकी सरकार ने ओपीएस लागू करने के लिए वित्‍तीय व्‍यवस्‍था कर ली है और कैबिनेट में मंजूरी के साथ ही इसे लागू कर दिया जाएगा। वहीं महिलाओं को 1500 रुपये और युवाओं को एक लाख नौकरी के संबंध में भी उन्‍होंने कहा था कि इसे भी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और पहली कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी। हाल ही में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पहली कैबिनेट की बैठक का रास्‍ता साफ हो गया था।

अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए उठाए जा रहे कड़े कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here