मुख्यमंत्री ने मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर स्नेहा नेगी को बधाई दी

476

शिमला, 31 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दुबई में आयोजित एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में 66 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के लिए स्नेहा नेगी को बधाई दी। स्नेहा नेगी किन्नौर जिले के सांगला क्षेत्र की रहने वाली है, जिसने संयुक्त अरब अमीरात की मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लोगों के लिए सम्मान की बात है, विशेषकर महिलाआं के लिए, जो हर क्षेत्र में अग्रणीय है तथा राष्ट्र के साथ-साथ राज्य का भी नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्नेहा नेगी ने यह उपलब्धि अपने परिश्रम और निष्ठा से प्राप्त की है। उन्होंने स्नेहा नेगी की उपलब्धि के लिए उसके प्रशिक्षक और अभिभावकों को भी बधाई दी।

कोरोनाः टीकारण 1 को, बिना पहचान वाले मजदूरों को भी लगेगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here