हर्षोल्लास से मना पांगी घाटी का पारंपरिक जुकारू उत्सव

257

चंबा/कुल्लू, 27 फरवरी। हिमाचल प्रदेश चंबा व कुल्लू जिले में पांगी घाटी का पारंपरिक जुकारू उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। चंबा में लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता इंजीनियर जीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद घाटी के युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। जीत सिंह ठाकुर ने सभी को जुकारु उत्सव की शुभकामना दी और कहा कि बीते कई दशकों से पांगी घाटी में जुकारू उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव में घाटी के लोग एक-दूसरे को शुभकामना देने के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त कर गले मिलते हैं। उन्होंने सभी युवाओं को जीवन में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करने का मूल मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी युवा वर्ग इसी प्रकार एकजुट होकर अपनी संस्कृति को बढ़ावा दें तथा देश व विदेश में पांगी का नाम रोशन करें। इस दौरान पांगी कल्याण संघ चंबा के अध्यक्ष भगत बड़ोत्रा ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पांगी घाटी के लोग मौजूद रहे। जिला मुख्यालय चंबा के साथ जिला मुख्यालय कुल्लू में भी जुकारू उत्सव मनाया जा रहा है। आपको बताते चलें की राजधानी शिमला व धर्मशाला में भी जुकारू उत्सव को 21 फरवरी को बडे धूम-धाम से घाटी के युवाओं, व लोगों द्वारा मनाया गया। वहीं उधर कुल्लू जिले में भी जुकारू उत्सव पांगी कल्याण संघ व छात्र संगठन कुल्लू द्वारा मनाया गया।
इस दौरान पांगी कल्याण संघ चंबा के अध्यक्ष भगत बढ़ोत्रा ने बताया कि संघ पिछले काफी समय से पंगवाल समुदाय के हित में कार्य कर रहा है। बात चाहे पांगी घाटी की किसी समस्या की हो चाहे क्षेत्र में विकास कार्यों की हर समय एकजुट होकर संघ कार्य कर रहा है। इस दौरान उन्होंने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने इस भव्य कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि जमा करवाने में अपना योगदान दिया हुआ था। भगत ने बताया कि पांगी घाटी के वालीन वासनी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कमेटी द्वारा पांगी कल्याण संघ चंबा से धनराशि जमा करवाने का आग्रह किया गया था और कुछ समय में ही संघ द्वारा जीर्णोद्धार कमेटी के खाते में दो लाख से अधिक धनराशि जमा करवाई हुई है।

#jukaru utsav pangi chamba

30 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here