निषाद को हरसंभव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी हिप्र सरकार

528
????????????????????????????????????

शिमला, 6 सितंबर। टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मैडल विजेता ऊना जिले के एथलीट निषाद कुमार ने आज यहां अपने परिजनों तथा अपने कोच नसीम अहमद के साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निषाद कुमार को हिमाचल का नाम रौशन करने के लिए बधाई दी व उन्हें सम्मानित किया तथा आगामी चैंपियनशिप के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें हरसंभव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है।
निषाद कुमार ने मुख्यमंत्री को पैरालिंपिक और खेल से संबंधित विभिन्न तैयारियों के बारे अवगत करवाया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, खेल एवं युवा सेवाएं सचिव एस.एस.गुलेरिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिप्र में कर्मियों की पदोन्नति अवधि घटाकर तीन वर्ष करने की घोषणा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here