ललित कला अकादमी के अध्यक्ष ने किया गेयटी का दौरा

227

शिमला, 23 मई। दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास, उपाध्यक्ष नंदलाल ठाकुर और कार्यकारी बोर्ड के सदस्य सुमन मजूमदार व सीएस कृष्णा सेठी ने आज शिमला प्रवास के दौरान गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी दी मॉल शिमला के गेयटी परिसर में चल रही ललित कला आर्ट गैलरी और क्रैग गार्डन में स्थित लेखक गृह का भी दौरा किया। इस दौरान भाषा एवं संस्कृति के निदेशक डॉ. पंकज ललित भी उपस्थित थे। प्रवास के दौरान ललित कला अकादमी व भाषा एवं संस्कृति विभाग एवं गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी शिमला और ललित कला के आपसी मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
इसके पश्चात ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास व उनके दल के सदस्यों ने निदेशक डॉ. पंकज ललित, भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ सचिव, भाषा एवं संस्कृति हिप्र सरकार व मुख्य सचिव हिप्र सरकार से भी भेंट की। मुख्य सचिव हिप्र सरकार ने सुझाव दिया कि ललित कला अकादमी द्वारा चलाई जा रही आर्ट गैलरी में होने वाली गतिविधियों को वार्षिक कैलेंडर बनाया जाए और गतिविधियों को बडे स्तर पर बढावा दिया जाए। ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास ने आश्वासन दिया कि गेयटी परिसर में चल रही ललित कला आर्ट गैलरी और क्रैग गार्डन में स्थित लेखक गृह के लंबित मामलों को शीघ्र ही हल करेंगे तथा गेयटी थियेटर में स्थित ललित कला आर्ट गैलरी में नियमित रुप से स्तरीय कार्यक्रम किए जाएंगे और जल्द ही इस पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

राजीव गांधी स्वरोजगार योजना से इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा प्रोत्साहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here