विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए बैठकों का आयोजन

797

शिमला, 8 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में 27 और 28 जनवरी को वार्षिक बजट 2022-23 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठकों का आयोजन हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्मजडेल भवन के कांफ्रेंस हाल में किया जाएगा।
27 जनवरी को पूर्वाह्न 10.30 से 1.30 बजे तक सोलन, बिलासपुर व शिमला तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएंगी।
28 जनवरी को पूर्वाह्न 10.30 से 1.30 बजे तक कांगड़ा व किन्नौर जिलों तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक चंबा, ऊना, हमीरपुर और लाहौल व स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
इन बैठकों में वार्षिक बजट 2022-23 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठकों में विधायकों से वर्ष 2022-23 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।

राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here