मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा, लंबित मामलों की मांगी सूची

673

शिमला, 17 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पन्डा ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न विकासात्मक कार्यों की घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आज यहां विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में घोषणाओं के प्रक्रियाधीन एवं लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।
सुभासीष पन्डा ने विभागों को उनसे संबंधित घोषणाओं पर त्वरित कार्य करने और विकासात्मक परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग लंबित मामलों की सूची बनाकर प्रशासनिक विभाग को भेजें, ताकि कार्य को तत्परता से आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि घोषणाओं के प्रक्रियाधीन मामलों की रिपोर्ट ई-समाधान पोर्टल पर लगातार अपलोड की जानी चाहिए ताकि इनकी नवीनतम स्थिति का अवलोकन किया जा सके।
बैठक में विभिन्न विभागाध्यक्षों ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन की वस्तुस्थिति की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन ने कार्यवाही का संचालन किया।

पार्किंग सुविधा के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here