मंडी में एनडीए, सीडीएस व नौसेना अकादमी परीक्षा 16 को

220
file photo source: social media

मंडी, 14 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 16 अप्रैल को मंडी जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), संयुक्त रक्षा सेवाएं (सीडीएस) और नौसेना अकादमी की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने यहां बताया कि सदर मंडी में इन परीक्षाओं के लिए इंडस ग्लोबल स्कूल (इंडिया), राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी, दयानंद एंग्लो वैदिक (डी.ए.वी.) सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डी.आई.ई.टी.) मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के मद्देनजर 16 अप्रैल को सदर मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। बताया कि इस परीक्षा के दृष्टिगत सदर मंडी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन यानी 16 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों के उपयोग, परीक्षा स्थलों के आसपास निर्माण, टेंट/स्टेज लगाने/तोड़ने आदि के काम पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि बताया कि इस दिन परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार, घातक उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

पूजा-अर्चना के साथ चार दिवसीय बैसाखी मेले रिवालसर का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here