हथकरघा व हस्तशिल्प की मदद के लिए कनाड़ा ने बढ़ाया हाथ

480

रिकांगपिओ, 24 जुलाई। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक से आज कनाड़ा के काउंसल जरनल मीयां यैन ने भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
इस दौरान मीयां यैन ने उपायुक्त के साथ कनाड़ा द्वारा हथकरघा व हस्तशिल्प में किस तरह सहायता की जा सकती है पर भी चर्चा की। उपायुक्त ने उन्हें बताया कि जिला अपने हस्तशिप व हथकरघा उत्पादों के लिए देशभर में जाना जाता है।

विभिन्न प्रजातियों के 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here