बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

463

रिकांगपिओ, 3 जुलाई। सचिव युवा सेवाएं एवं खेल हिमाचल डॉ. एस.एस गुलेरिया ने आज किन्नौर जिले में बन रहे बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का दौरा कर निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग रिकांगपिओ को कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि जिले के युवा खेल-प्रेमी अपने पंसदीदा खेलों का आनंद उठा सकें। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने इस दौरान सचिव युवा सेवाएं एवं खेल हिमाचल को निर्माणाधीन कार्य से अवगत करवाया।
डॉ. गुलेरिया ने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग को बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों के अनुसार खेल सुविधाएं सृजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप तैयार होने वाले इस इंडौर स्टेडियम में भविष्य में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल परिस्पर्धाएं आयोजित की जा सकेंगी, जिससे किन्नौर जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम विश्व भर में रोशन कर सकेंगें।
उपायुक्त किन्नौर ने इस दौरान कहा कि इस इंडौर स्टेडियम के बन जाने से जनजातीय जिला किन्नौर में बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन सहित टेबल-टेनिस इत्यादि की सुविधाएं खिलाडि़यों को उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एम.आर राणा, जिला खेल एवं युवा सेवा अधिकारी सविंद्र कायथ व लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अंशुल चोधरी उपस्थित थे।

किसानों को दिए प्राकृतिक खेती करने के सुझाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here