मेले का उद्देश्य पारंपरिक व पौष्टिक भोजन के महत्व को समझाना

441

केलांग, 1 जून। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के केलांग में आज ईट राइट मेला आज आयोजित किया गया, जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह वाकाथोन के साथ हुआ जिसको मुख्यातिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न विभागों एवं स्वयंसहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों एवं प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा रखे गए उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
डॉ मारकंडा ने कहा कि लाहौल जनजातीय क्षेत्रों में इस प्रकार का आयोजन करने वाला पहला जिला बना है तथा इससे लोगों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा होगी एवं उन्हें एक स्वास्थ्य पूर्ण जीवनशैली की तरफ अग्रसर होने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल लगाने के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि इस मेले का हमारा उद्देश्य यह भी है कि पारंपरिक एवं पौष्टिक भोजन के महत्व को भी समझा जाए।
संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा सुमित खीमटा ने अपने स्वागत संबोधन में मुख्यातिथि सहित सभी लोगों का इस कार्यक्रम में आने पर स्वागत किया तथा सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, थ्री लेग रेस, मेंढक रेस, सुरक्षित एवं पोषक जनजातीय भोजन प्रतियोगिता, स्वस्थ फेफड़े प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त लायुल सुर संगम द्वारा आकर्षक एवं सुंदर लोकनृत्य का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम के समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार, टीएसी सदस्य शमशेर, नवांग उपासक, पुष्पा शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष टशी, बीडीसी पूर्व अध्यक्ष सुमिता, एसडीएम प्रिया नागटा, सहायक आयुक्त लाहौल-स्पीति रोहित शर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति भविता टंडन,
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सोलन लीलाधर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ऊना जगदीश और परियोजना निदेशक एनएलआरएम नियोन शर्मा भी उपस्थित थे।

नशे की बुराइयों पर खुलकर चर्चा से भविष्य में उठाए जा सकेंगे प्रभावी कदम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here