20 से 25 तक घर-घर जाकर दी जाएगी बच्चों को दवा

446

केलांग, 17 सितंबर। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंद्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत् 20 से 25 सितंबर तक बच्चों को घर-घर जाकर दवा दी जाएगी। इसमें 1 से 5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को विटामिन-ए की दवा पिलाई जाएगी तथा 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली दवा पिलाई जाएगी।
स्कूल तथा आंगनवाड़ी बंद रहने की स्थिति में यह अभियान आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सम्पन किया जाएगा। इसमें लाहौल के 3566 व स्पीति के 2000 बच्चों को घर जाकर यह दवा पिलाई जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदंबन्धु, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत वैद्य, सहित शिक्षा व जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पंचायत समिति व जिला परिषद की मतगणना 4 को

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here