उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर आवेदन आमंत्रित

416
file photo

मंडी, 5 जुलाई। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 13 गांवों में उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि ये दुकानें विकास खंड बल्ह के गांव घडयातर, नलवाड़ी, विकास खंड बालीचौकी के गांव स्वाखरी, कलवाड़ा, विकास खंड सुंदरनगर के गांव धनोटू, विकास खंड गोपालपुर के रेडू व बतेल, विकास खंड करसोग के गांव दुरकणू, मतेहल व लालग, विकास खंड दं्रग के नशधरा व सजौण तथा विकास खंड धर्मपुर के गांव लाम्बरी में खोली जानी हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति-संस्था अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 31 जुलाई तक जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से संबंधित दस्तावेज, आवेदक भूतपूर्व सैनिक/शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं तथा परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने के प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भंडारण क्षमता संबंधी दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रतियां संलग्न की जानी अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रार्थी उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक बीपीएल/एससी/अन्य पिछड़ा वर्ग/एसटी परिवार से संबंध रखता है, से संबंधित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, उसी गांव का प्रमाण पत्र जिस गांव में दुकान खोली जानी प्रस्तावित है तथा विधवा/एकल नारी से संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
आवेदन पत्र विभागीय बेबसाइट या जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यालय से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। इच्छुक लोग अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रसिद्ध लदरचा उत्सव 17 अगस्त से, बेबसाइट डिजाइन-पोस्टर के लिए करें आवेदन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here