मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाने की जानकारी दी

685

सोलन, 12 नवंबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की कड़ी में आज सप्तक कलामंच के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जौणाजी के गांव कनाह, अक्षिता कलामंच के कलाकारों द्वारा कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सैंज एवं पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों ग्राम पंचायत संघोई के अंतर्गत् गांव तयाम्बला तथा मलावण में लोगांे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत् अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से प्रदान की। लोगों को बताया गया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के तहत किस प्रकार शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इस हेल्पलाइन पर प्राप्त हुई शिकायतों को शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाया जाता है। कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा हिमकेयर योजना की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
लोगों को जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्रीय प्रायोजित छात्रावास निर्माण योजना के अंतर्गत् 50ः50 के अनुपात में 8 छात्रावास निर्माण योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सैंज के प्रधान देवेन्द्र, उप प्रधान विनोद, ग्राम पंचायत संघोई के र्प्रधान जगत राम बंसल, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, महेश कबीर, महिला मंडल प्रधान कमला देवी, बाघल सांस्कृतिक दल के उपाध्यक्ष बाबू राम, ग्राम पंचायत जौणाजी के उप प्रधान अमर दत्त, बीडीसी उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, वार्ड सदस्य ममता, नीलम शर्मा, अभिलाषा कंवर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ऑटो का किराया निर्धारित, ये होंगी दरें

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here