अखिल भारतीय विधिक जागरूकता व आउटरीच अभियान संपन्न

401

सोलन, 14 नवंबर। अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत जन-जन तक निःशुल्क विधिक सेवाओं के लाभ पंहुचाने के लिए 2 अक्टूबर से कार्यान्वित किया जा रहे कार्यक्रम आज विधिवत रूप से संपन्न हो गए। इस अवसर पर सोलन में आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्रािधकरण सोलन के सचिव कपिल शर्मा के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
कपिल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आउटरीच अभियान के अंतर्गत् सोनल जिले की सभी 240 ग्राम पंचायतों तक पंहुचकर जन-जन को निःशुल्क विधिक सेवा सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है तथा इस दिशा में जागरूकता सभी के लिए आवश्यक है।
उन्होंने इस अवसर पर छात्रों का आह्वान किया कि वे अपने आस-पास लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा सहित लोक अदालत के विषय में जागरूक बनाएं।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षक रीना कुमारी एवं रीतू चौहान तथा आई.टी.आई के छात्रों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आज यहां गुल रहेगी बिजली

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here