श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी, 20 घायल

331
file photo source: social media

भरवाई (ऊना), 24 जुलाई। हिमाचल के ऊना जिले के तहत आने वाले शक्‍तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर से ज्‍वाला जी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरने से 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रविवार दोपहर भरवाईं के पास शीतला मंदिर से चनौर रोड पर पलेली गांव में जगराओं से आए श्रद्धालुओं से भरी जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जीप में बच्चों समेत लगभग 25 लोग सवार थे। ये सभी लोग चिंतपूर्णी शीतला मंदिर में दर्शन करने के बाद माता ज्वालाजी जा रहे थे। इसी दौरान अचानक शीतला मंदिर के पास जीप अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। गाड़ी के खाई में गिरते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया और पुलिस व प्रशासन को सूचित किया।
जीप चालक ने बताया कि सड़क तंग होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी को पास देने के दौरान गाड़ी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं को गहरी चोटें और तीन को फ्रैक्चर हुए हैं। इन्‍हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here