पूर्वोत्तर रेलवे ने 100 करोड़ से अधिक के स्क्रैप की बिक्री की

661

गोरखपुर, 25 जनवरी। पूर्वोत्तर रेलवे ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के क्रम में स्क्रैप निस्तारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। वर्तमान वित्त वर्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा स्क्रैप बिक्री के निर्धारित लक्ष्य 160 करोड़ रुपये के सापेक्ष पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के स्क्रैप की बिक्री की जा चुकी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार स्वच्छता को बेहतर करने के क्रम में रेल परिसरों तथा रेल पटरियों के किनारे पड़े हुए अवांछित एवं निश्प्रोज्य एवं परित्यक्त इमारतों तथा विभिन्न श्रेणियों के आवासों की पहचान कर उनका निस्तारण किया गया है। इसके फलस्वरूप वर्ष 2021-22 में माह दिसंबर 2021 तक परित्यक्त इमारतों की नीलामी से इज्जतनगर मंडल में एक करोड़ रुपये, लखनऊ मंडल में 1.91 करोड़ रुपये, वाराणसी मंडल में 40 लाख रुपये तथा उप मुख्य इंजीनियर/गोरखपुर क्षेत्र के कार्यक्षेत्र में 18 लाख रुपये सहित कुल 2.77 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा डीजल डिपो में भंडारित ए.एल.सी.ओ. लोको एवं एच.एच.पी. लोको के ओवर स्टाक मदों के निस्तारण के लिए भंडार विभाग द्वारा समुचित कार्यवाही की गई।

त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली अपना रहा पूर्वोत्तर रेलवे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here