नव विद्युतीकृत रेल खंड का निरीक्षण कल

1041
file photo

बरेली, 7 मार्च। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड (65 किमी) का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ नव विद्युतीकृत भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड का निरीक्षण 8 मार्च को सुबह 10.15 बजे भोजीपुरा से करेंगे। निरीक्षण के उपरांत लालकुआं-भोजीपुरा रेल खंड पर शाम 5 बजे गति परीक्षण भी किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने जन सामान्य से अपील है कि रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नवविद्युतीकृत रेल खंड का निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान रेल पथ पर न ही स्वयं जाएं तथा न ही अपने मवेशियों को जाने दें। अब इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज 50 हर्ट्ज करंट प्रवाहित होगी, जिस पर रेल संरक्षा आयुक्त विशेष निरीक्षण ट्रेन से गति परीक्षण करेंगे। अब यह रेल खंड विद्युतीकृत माना जाए।

इस दिन बंद रहेगा ये रेलवे समपार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here