इन कारणों से ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

754
file photo

बरेली, 24 अक्टूबर। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर भारी वर्षा से शंटिग नेक ब्लॉक हो जाने के कारण गाड़ी सं. 05381ध्05370 लालकुंआ-कासगंज-लालकुआं विशेष गाड़ी का मेंटेनेंस डेमू शेड, कलट्टरबकगंज में अस्थाई रूप से किए जाने फलस्वरूप इस गाड़ी का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन इज्जतनगर स्टेशन पर किया जाएगा।
-05381 कासगंज-लालकंुआ विशेष गाड़ी 25 से 27 अक्टूबर तक इज्जतनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह इज्जतनगर से लालकुंआ के मध्य निरस्त रहेगी।
-05370 लालकुंआ-कासगंज विशेष गाड़ी 26 से 28 अक्टूबर तक इज्जतनगर से शार्ट आरिजिनेट होगी। यह गाड़ी लालकुंआ से इज्जतनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
उधर, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में लक्सर स्टेशन पर 24 एवं 25 अक्टूबर को प्री-इंटरलॉक एवं 26 से 29 अक्टूबर तक नॉन-इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाडि़यों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट निम्नवत् किया जाएगा…
निरस्तीकरण-
-काठगोदाम से 26, 27 एवं 29 अक्टूबर को चलने वाली 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-देहरादून से 26, 27 एवं 29 अक्टूबर को चलने वाली 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन-
-काठगोदाम से 27 अक्टूबर को चलने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-
-देहरादून से 26 एवं 28 अक्टूबर को चलने वाली 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी नजीबाबाद से चलाई जाएगी।

ग्राहकों को बेहतर, तीव व किफायती परिवहन सुविधा दे रही है पूर्वोत्तर रेलवे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here