ये स्पेशल ट्रेनें अब इस दिन तक चलेंगी

341

बरेली, 3 जून। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कुछ विशेष गाडि़यों के संचलन की तिथियों को बढ़ा दिया है।
-09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 19, 24 एवं 26 जून को तीन अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।
09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 20, 25 एवं 27 जून को तीन अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।
-09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन 15 जून तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 22 एवं 29 जून को दो अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।
09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 16 जून तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 23 एवं 30 जून को दो अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।
-09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस विशेष गाड़ी का संचलन 15 जून तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 22 एवं 29 जून को दो अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।
09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 24 जून एवं 1 जुलाई को दो अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।
-09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का संचलन 11 जून तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 18 एवं 25 जून को दो अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।
09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 12 जून तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 19 एवं 26 जून को दो अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here