तू मेरी पीठ खुजा, मैं तेरी, उत्तराखंड में यही चल रहा

329
  • कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से की भर्ती संबंधी शिकायत
  • आखिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से क्यों नहीं की शिकायत? प्रोटोकॉल का भय या कुछ और!

कोटद्वार और रानीखेत में फौज में अग्निवीरों की भर्ती चल रही है। कोटद्वार में तो भर्ती प्रक्रिया में कई अनियमितताएं हो रही हैं। इसमें लंबाई 163 सेमी की बजाए 170 सेमी, एक साथ 300 से भी अधिक अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है और 1600 मीटर की रेस को 5.40 मिनट की रेस को कम समय में ही समाप्त किया जा रहा है। लंबाई में छूट जनरल विपिन रावत ने दिलाई थी। गढ़वाल और कुमाऊं के लिए यह 163 सेमी है। पहले 200 ही अभ्यर्थियों को दौड़ाया जाता था और 40 से 50 अभ्यर्थियों को लिया जाता था। लेकिन अब 300 दौड़ाने के बाद महज आठ या दस को लिया जा रहा है।
यह सराहनीय बात है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने स्वीकार किया कि भर्ती में अनियमितता हो रही है। लेकिन उन्होंने शिकायत रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से की। क्या आपको लगता है कि अजय भट्ट में साहस या अधिकार होगा कि वह इस मामले में कोई फैसला ले सकें। मधुमक्खी के छत्ते मे कौन हाथ डाले? हो सकता है कि महाराज ने यह प्रोटोकॉल के तहत किया हो? लेकिन महाराज जानते हैं कि यदि अग्निवीर भर्ती पर तुरंत कोई फैसला लेना है तो रक्षामंत्री ही ले सकते हैं रक्षा राज्यमंत्री नहीं। सतपाल महाराज को यह मुद्दा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उठाना था। लेकिन स्थानीय सहानुभूति के लिए पीठ खुजाने वाली बात है। महाराज को अब भी उम्मीद है कि वह सीएम बन सकते हैं। दूसरे उन्हें संभावना लग रही है कि गढ़वाल से यदि सांसद का टिकट मिल जाए तो केंद्र में मंत्री-वंत्री बन सकते हैं।
खैर जो भी, सतपाल महाराज ने अभ्यर्थियों की आवाज को कुछ दूर तक ही पहुंचाया, इसके लिए उनका आभार।
तू मेरी पीठ खुजा, मैं तेरी, उत्तराखंड में यही चल रहा
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

तो क्या झूठ बोल रहे चीफ इंजीनियर पांडे?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here