दिव्यांग बच्चों को मोबाइल बांटे, फिर वापस ले लिए

393
  • केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने एनआईवीएच में बांटे थे मोबाइल
  • डायरेक्टर बोले, नौवीं के बच्चों के लिए थे मोबाइल, दसवीं के लिए नहीं

देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान यानी एनआईवीएच में कल गजब का कार्यक्रम हुआ। केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र सिंह पहुंचे और दिव्यांग छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। बताया जाता है कि उन्होंने दसवीं के छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे। कार्यक्रम के बाद दसवीं के बच्चों से मोबाइल ले लिए गए। बताया जाता है कि ये स्मार्टफोन 12वीं के बच्चों के थे और उन्हें वापस कर दिए गए। दसवीं के बच्चे ठगे रह गए। लैपटाप को लेकर भी ऐसा ही होने का दावा किया गया। संस्थान के एक छात्र ने बकायदा टवीट कर यह मुद्दा उठाया है। यह टवीट मेरे पास है। छात्रों का कहना है कि इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।
इस संबंध में मैंने डायरेक्टर हिमांशु दास से बात की तो उन्होंने कहा कि मोबाइल दसवीं के बच्चों को नहीं मिलता। नौवीं के बच्चों को देने थे और वह बच्चे मौजूद नहीं थे तो जिन बच्चों को मोबाइल दिए गए उन्हें बता दिया गया था कि ये मोबाइल दूसरों के हैं। हालांकि उनका कहना है कि वह अभी बाहर हैं। दो दिन बाद आएंगे। स्कूल प्रिंसीपल अमित शर्मा की कॉल डायवर्ट है तो उनसे बात नहीं हो सकी।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here