गुलदार के आंतक से भी हो रहा पलायन

330
  • कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के क्षेत्र में हो चुकी हैं कई घटनाएं
  • कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कवींद्र इस्टवाल ने महाराज से की ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग

चौबट्टाखाल इलाके में आए दिन गुलदार की धमक से ग्रामीणों में आतंक है। पिछले दो तीन साल में यहां गुलदार कई लोगों की जान ले चुका है। इसके अलावा दर्जनों मवेशियों को अपना शिकार बना चुका हैं। आलम यह है कि ग्रामीण शाम ढलने से पूर्व ही अपने घरों में दुबक जाते हैं। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कवीन्द्र इस्टवाल ने इस संबंध में कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज से मुलाकात कर गुलदार से बचाव के लिए कार्ययोजना बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से पलायन की एक बड़ी वजह गुलदार का हमला भी है। उनके अनुसार कई गांवों से लोग गुलदार से बचने के लिए मैदानों की ओर चले गये हैं। इसके अलावा उन्होंने दीवा मंदिर के निर्माण की भी मांग की ताकि मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

एक हजार की नौकरी गई, एक को सेवा विस्तार क्यों?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here