वीरभट्टी में मलबे में फंसे कार और ट्रक

630
photo source: social media

नैनीताल, 18 अक्टूबर। उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से आज वीरभट्टी के पास भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिस वजह से एक कार और टिप्पर ट्रक मलबे के बीच में फंस गया। मलबे की वजह से रानीखेत अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों को नैनीताल होते हुए जाना पड़ रहा है।
मलबे की वजह से कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस मलबे में फंसी कार और टिप्पर को निकालने में जुटी हुई है। पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम सड़क से मलबा हटाने में लगी हुई है। लगातार हो रही बारिश मलबे को हटाने में परेशानी का सबब बनी हुई है। फिलहाल किसी तरह की जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। जिला और पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेवजह पहाड़ों की ओर ना निकले।

आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here