दो किरायेदारों के विवाद में गर्भवती को छत से नीचे फेंका, मौत

393

हल्द्वानी। उत्तराखंड में दो किरायेदारों के बीच विवाद में एक गर्भवती महिला को छत से नीचे फेंक दिया गया। जिससे उस महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतका के परिजनों ने इस मामले में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत् घटना उजाला नगर क्षेत्र का है। यहां पर दो किरायेदारों के बीच आपसी छींटाकशी ने विवाद का रूप से ले लिया। जिसके बाद आसाराम के परिवार के किसी सदस्य ने मूल रूप से उत्तर प्रदेश गांव की निवासी 21 वर्षीय मंजू को तीसरी मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया। कुलदीप की पत्नी मंजू 5 माह की गर्भवती थी। मंजू के नीचे गिरते ही चीख-पुकार मच गई। परिजन उसे जल्द ही अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के अनुसार मंजू की हत्या में आसाराम के परिवार का हाथ बताया जा रहा है। मृतका के परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। शिकायत दर्ज होते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बढ़ती तेल कीमतों के बीच इस पेट्रोल पंप ने ग्राहकों के जख्मों पर डाला नमक

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here