कंगना ने की ‘धाकड़’ की शूटिंग पूरी, अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी

641
photo source: social media

मुंबई, 12 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बृहस्पतिवार को अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग बुडापेस्ट में पूरी कर ली। निर्देशक रजनीश रजी घई की इस फिल्म में कंगना एक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। उनके किरदार का नाम एजेंट अग्नि है।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अभी से ‘धाकड़’ की याद आ रही है।’’
रनौत ने फिल्म सेट का एक वीडियो भी साझा किया। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे। ‘सोहेल मकलाई प्रोडक्शन्स’ और ‘एसाइलम फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है।
फिल्म निर्माताओं ने जनवरी में घोषणा की थी कि फिल्म एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(साभारः भाषा)

VYRL Bhojpuri makes a smashing entry with their first Bhojpuri song ‘Jeetega Mera India’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here