कोरोनाः जानें किस दिन चलेगी साप्ताहिक विशेष गरीब रथ

685

बरेली 2, जुलाई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को तथा 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। इन गाडि़यों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पठानकोट कैंट से 01.05 बजे, जालंधर कैंट से 03.05 बजे, लुधियाना से 04.10 बजे, अंबाला कैंट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.45 बजे, सहारनपुर से 07.45 बजे, लक्सर से 08.33 बजे, मुरादाबाद से 10.45 बजे, रामपुर से 11.22 बजे, बिलासपुर रोड से 11.48 बजे, रूद्रपुर सिटी से 12.04 बजे, लालकुआं से 12.37 बजे तथा हल्द्वानी से 13.11 बजे छूटकर काठगोदाम 13.35 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ साप्ताहिक विशेश गाड़ी 13 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से 18.20 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 18.37 बजे, लालकुआं से 19.15 बजे, रूद्रपुर सिटी से 19.45 बजे, बिलासपुर रोड से 20.01 बजे, रामपुर से 20.50 बजे, मुरादाबाद से 21.45 बजे, लक्सर से 23.47 बजे, दूसरे दिन सहारनपुर से 01.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.34 बजे, अंबाला कैंट से 02.40 बजे, लुधियाना से 04.35 बजे, जालंधर कैंट से 05.35 बजे तथा पठानकोट कैंट से 07.25 बजे छूटकर जम्मूतवी 09.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोच सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।

रेलवे ने 1117 यात्रियों से वसूला 7,59,745 रुपये का जुर्माना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here