नादौन, 14 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन खंड के जलाड़ी क्षेत्र में एक घर में साढे छह किलो की लौकी लगी है। आमतौर बड़ी से बड़ी लौकी भी डेढ़ से दो किलो के बीच ही बाजार में उपलब्ध होती है।
जलाड़ी के मटवाड़ गांव निवासी लीलादेवी जब लौकी तोड़ने गई तो उसे देख आश्चर्यचकित रह गईं। बेल पर काफी बड़ी लौकी लटकी हुई थी। लीलादेवी ने इस लौकी को तोड़ा और इसका तौल किया तो ये साढ़े छह किलो निकली। इसके साथ ही दूसरी लौकी 2.7 किलो की निकली। ये लौकी पूरी तरह से जैविक रूप से उगी है। इसमें किसी भी तरह की कैमिकल खाद प्रयोग नहीं किया गया है।