क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 02.04.2022 शनिवार

हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें …
हिंदू नववर्ष 2 अप्रैल को विक्रम संवत 2079

आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दैनिक राशिफल दिनांक 02.04.2022 शनिवार का राशिफल

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
दोस्तों के साथ लेन देन में सावधानी रखें। धन की प्राप्ति के मार्ग बनेगे। भविष्य के लिए निवेश शुभ रहेगा। अविवाहितों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। विरोधी नतमस्तक होंगे।
शुभ अंक- 2 शुभ रंग- पीला

वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
वाहन खरीदने का योग है। पुराने मामलों में वाद विवाद हो सकता है। मन में चिंता होने से सही निर्णय नहीं ले पायेंगें। जल्दबाजी में कोई कार्य न करें। व्यापार से धनार्जन होगा।
शुभ अंक-2 शुभ रंग- सफेद

मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
अनजान भय से मन अशंात रहेगा। मानसिक कष्ट हो सकता है। जरूरी दस्तावेज संभालकर रखें। जमीन के खरीद.फरोख्त की योजना बनेगी। बडा कारोबारी सौदा हो सकता है। रोजगार के अवसर मिल सकते है।
शुभ अंक- 7 शुभ रंग- नीला

कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
स्वास्थ्य संबंधी बाधा दूर होगी। मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा न करंे। मित्रों का साथ दें । जीवन साथी के प्रति चिंता बनी रहेगी।
शुभ अंक- 1 शुभ रंग- जामुनी

सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
अध्यात्मिक चिंतन बनेगा पूजा पाठ में मन लगेगा। कार्यालयों में रुके कार्य पूरे होंगे शारीरिक कष्ट हो सकते है वाहन धीरे चलायें । अनजान से सावधानी रखें। अतिथि आने ने खर्च सम्भव। मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ अंक- 4 शुभ रंग- जामुनी

कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
ससुराल पक्ष में मान.सम्मान होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। एकाग्रता से व्यापार में ध्यान देवें मनोनुकूल लाभ होगा। समय शुभ है थोड़े प्रयास से काम बनेंगे। समाज में आपके कार्यो की प्रशंसा होगी।
शुभ अंक- 5 शुभ रंग- काला

तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
लम्बी यात्रा की थकान बनी रहेगी। नए सौदे हासिल हो सकते हैं। सामाजिक गतिविधियां बनी रहेगी। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में काम का दबाव रहेगा भाग्य का साथ है घर.परिवार में प्रसन्नता रहेगी। विरोधी शांत रहेंगे।
शुभ अंक-8 शुभ रंग- हरा

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
किसी व्यक्ति विशेष के बातों से आपका मन दुखी हो सकता है। किसी भी अपरिचित की बातों में न आएं। किसी निर्णय में जल्दबाजी न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विवेक से कार्य करें।
शुभ अंक- 9 शुभ रंग- हरा

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
बेवजह विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है शांत रहें । दु:खद समाचार से मन परेशान हो सकता है। भागदौड़ बनी रहेगी। कोई निर्णय लेने मे दुविधा रहेगी। जोखिम के कार्य न करें। व्यापार.व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।
शुभ अंक- 6 शुभ रंग- सफेद

मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
अध्ययन में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा। लाभ के योग हैं। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। जमीन के सौदे में लाभ होगा । भाग्य का साथ बना रहेगा कोई बडा काम बनेगा। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
शुभ अंक- 1 शुभ रंग- आसमानी

कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
अनजान व्यक्ति से आपको लाभ होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास बनाये रखें । नये भवन में जाने का योग है। आराम का वक्त मिलेगा। घर.परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता खत्म होगी । आय में वृद्धि होगी।
शुभ अंक- 4 शुभ रंग- सफेद

मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
रूके हुए धन की प्राप्ति हेागी । लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार में मन प्रसन्न रहेगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन की प्राप्ति होगी। कुछ काम भाग्य पर छोड दें। कार्यस्थल पर दोस्तों के साथ प्रसन्नता बनी रहेगी।
शुभ अंक- 6 शुभ रंग- लाल

श्रीहरि………………….
ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

– स्वामी श्रेयानन्द महाराज (सनातन साधक परिवार) मो. 9752626564

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here